Bihar News: (प्रिंस गुप्ता, कटिहार) बिहार के कटिहार में सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद यहां लाया गया था। आरोप है कि डॉक्टरों और नर्स की लापरवाही के कारण नवजात बच्चे के हाथ-पैर टूट गए। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बवाल कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हाथ-पैर तोड़ने के बाद भी डॉक्टरों का मन नहीं भरा। नवजात को अब जबरन दूसरे अस्पतालों में भेजे जाने की कोशिशें हो रही हैं। नवजात के पिता राजेंद्र ठाकुर के अनुसार अब डॉक्टर बेहतर इलाज के नाम पर बच्चे को भागलपुर, दरभंगा या पटना के अस्पतालों में ले जाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी लड़की से शादी, भारतीय पत्नी को तलाक…कुवैत से आते ही एयरपोर्ट से सीधा जेल चला गया रहमान
बच्चे का जन्म इसी अस्पताल में हुआ है और नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे के हाथ-पैर टूटे हैं। परिजनों ने मांग की कि उनके नवजात का इलाज यहीं होना चाहिए। अस्पताल प्रबंधन कोई सुध नहीं ले रहा है। परिजनों ने धमकी दी है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं की गई तो वे नवजात को लेकर अस्पताल की छत से कूद जाएंगे। बिहार में पहले भी सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के आरोप डॉक्टरों पर लग चुके हैं। कई मामलों में जांच भी हुई है। लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा।