TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जीतन राम मांझी के विवादित बयान का वीडियो वायरल, कहा- 2700 वोट से हार रहा था उम्मीदवार, DM को बोलकर जितवा दिया

Jitan Ram Manjhi Video Viral: जीतन राम मांझी ने एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो RJD ने चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिए, जबकि मांझी वीडियो से छेड़छाड़ किए जाने का दावा कर रहे हैं. मांझी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए हार रहे उम्मीदवार को जितवाने का दावा किया है.

Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi Video Viral: बिहार में NDA गठबंधन के सहयोगी दल HAM के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विवादित बयान देते सुनाई पड़ रहे हैं. जीतन राम मांझी का यह वीडियो तब वायरल हुआ है, जब विपक्षी दल महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धांधली करने का आरोप सत्ता पक्ष पर लगा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं.

क्या कह रहे हैं जीतन राम मांझी?

बता दें कि चुनाव के दिनों में जीतन राम मांझी ने बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साल 2020 के चुनाव में एक उम्मीदवार 2700 वोट से हार रहा था, लेकिन उन्होंने DM से कहकर उसे जीता दिया. इस बार 1600 वोट से उम्मीदवार चुनाव हार गया, लेकिन हमें बताया नहीं गया. मांझी ने अपने संबोधन में उस DM का भी जिक्र किया, जो इस समय त्रिपुरा में तैनात हैं. यह बयान अब चर्चा का विषय है.

---विज्ञापन---

मांझी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

बता दें कि जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे वायरल किया गया है. जिसने भी ऐसा किया है, वह मुसहर के लाल को बदनाम करने की साजिश रच रहा है, लेकिन मुसहर के बेटे को कोई अपमानित नहीं कर सकता. कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है. मांझी आज एक ब्रांड है, वह किसी से डरता नहीं. आसमान पर थूकने वाले याद रखते कि थूक वापस आकर उनके मुंह पर ही गिरेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘राजनीतिक दलों के सपनों को कर देगा चकनाचूर’, वक्फ संशोधन बिल को लेकर बोले जीतन राम मांझी

RJD ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

जीतन राम मांझी का वीडियो सामने आने के बाद RJD ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए X पोस्ट लिखी, जिसमें लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा. RJD ने लिखा कि जीतन राम मांझाी मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. HAM पार्टी के संरक्षक हैं. गठबंधन के सहयोगी हैं, लेकिन वे खुले मंच से हेरा-फेरी और धांधली करके चुनाव जीतने का फॉर्मूला लोगों को बता रहे हैं. इस तरह तो भांडा फूट ही जाएगा. कहां हैं बिकाऊ चुनाव आयोग और बिकाऊ चुनाव आयुक्त? सामने आकर जवाब दें.

 


Topics:

---विज्ञापन---