TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

NDA को शिकस्त देने के लिए आरजेडी ने रचा ‘चक्रव्यूह’, मैदान में उतारा ये ‘VIP’

Jhanjharpur Lok Sabha Seat 2024: झंझारपुर लोकसभा के अंतर्गत कुल छह विधानसभा आती हैं। इनमें से तीन सीट पर बीजेपी के विधायक, 2 सीट पर जेडीयू के विधायक और एक सीट पर आरजेडी पार्टी से विधायक है। इस सीट पर 1971 में पहली बार कांग्रेस के जगन्नाथ मिश्रा सांसद बने थे।

Jhanjharpur Lok Sabha seat
Jhanjharpur Lok Sabha Seat 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच लंबे इंतजार के बाद झंझारपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है। दरअसल, ये सीट आरजेडी ने मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को दी है, वीआईपी पार्टी ने यहां से पूर्व विधायक गुलाब यादव को अपना उम्मीदवार चुना है। बता दें 2019 में गुलाब यादव आरजेडी की टिकट पर लोकसभा प्रत्याशी थे, चुनाव बाद वे वीआईपी में शामिल हो गए थे।

कुल 10 लाख से ज्यादा वोट 

जानकारी के अनुसार वर्तमान में यहां से जेडीयू के रामप्रीत मंडल सांसद हैं। पार्टी ने इस चुनाव में एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। बता दें एनडीए से ये सीट जेडीयू के खाते में गई है। 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो रामप्रीत मंडल को कुल 6,02,391 वोट मिले थे। वहीं, आरजेडी के गुलाब यादव को 2,79,440 वोट मिले थे। आंकड़ों के अनुसार सीट पर कुल 10,62,391 वोट पड़े थे।

विधानसभा में 6 में से 3 सीट बीजेपी के पास

जानकारी के अनुसार झंझारपुर लोकसभा के अंतर्गत खजौली, बाबूबरही, राजनगर, फूलपरास, लौकहा और झंझारपुर कुल छह विधानसभा आती हैं। इनमें से तीन सीट पर बीजेपी के विधायक, 2 सीट पर जेडीयू के विधायक और एक आरजेडी पार्टी का विधायक है। 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 44,87,379 की आबादी है, जिसमें से पुरुषों की संख्या 23 लाख 29 हजार 313 और महिलाओं की संख्या 21 लाख 58 हजार 066 है। ये भी पढ़ें: कौन है वो शख्‍स ज‍िसके ल‍िए BJP ने काट द‍िया अनुपम खेर की पत्‍नी क‍िरण खेर का ट‍िकट

लोकसभा सीट का इतिहास और जातीय समीकरण

जानकारी के अनुसार यह सीट 1971 में अस्तित्व में आई थी। पहली बार यहां से कांग्रेस के जगन्नाथ मिश्रा सांसद बने थे। इसके बाद इस सीट पर जनता पार्टी, आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी पार्टी से प्रत्याशी संसद पहुंच चुके हैं। सीट पर सबसे अधिक 35% पिछड़ वर्ग, ब्राह्मण और यादव 20-20 प्रतिशत, 15% मुस्लिम और 10 फीसदी अन्य जातीयों का वोट बैंक है।बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के ब्रजेंद्र कुमार चौधरी जीते थे, उन्हें कुल 3,35,481 वोट पड़े थे। दूसरे नंबर पर जेडीयू के प्रत्याशी देवेंद्र प्रसाद यादव को 1,83,591 वोट मिले थे।


Topics: