Bihar Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 में नेताओं के बयान लगातार सियासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी नेता 13 मई को होने वाले चौथे चरण के प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच बिहार में गोपालपुर से जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 40 में से 34 सीटें ही जीत पाएगा। उन्होंने कहा कि हम सत्य बोलते हैं।
गोपाल मंडल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरी पार्टी के साथ हैं तो उनके खिलाफ हम क्यों बोलेंगे? उन्होंने कहा कि देश के लिए अच्छा काम किया होगा तो 40 की 40 सीटें मिलेगी और अगर देश के लिए अच्छा काम नहीं किए होंगे तो 40 सीटें नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी प्रभाव कम हुआ है।