TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘अगर ऐसा हुआ तो BJP को बुरी तरह हरा देंगे’, प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान

बिहार विधानसभा से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने M-Y समीकरण पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत किशोर का कहना है कि हम लोग एक ही समीकरण को मानते हैं।

जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ मैदान में टिके हैं। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोग एक ही समीकरण को मानते हैं। वो विचारधारा आधारित समीकरण है।

जनसुराज का मुस्लिम-यादव फॉर्मूला नही

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जो लोग भाजपा से विचारधारा के आधार पर लड़ रहे हैं। उनका समीकरण होना चाहिए। इस देश में आधे से ज्यादा हिंदू विचारधारा के आधार पर भाजपा के साथ नहीं है। भाजपा से इत्तफाक नहीं रखते हैं। जनसुराल का मुस्लिम-यादव फॉर्मूला नहीं है। जन सुराज का फॉर्मूला ये है जो आधे से ज्यादा हिंदू हैं। जो विचारधारा के आधार पर गांधी, जयप्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर और लोहिया को मानते हैं और जो भाजपा से लड़ रहे हैं। वो हिंदू मुसलमानों के साथ मिलकर सामाजिक-राजनीतिक गठजोड़ बनाएं। अगर ऐसा होता है तो हम भाजपा को बुरी तरह हरा देंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान को हाथ जोड़कर दी नसीहत, राहुल गांधी पर साधा निशाना, हम प्रमुख मांझी ने साधा निशाना

---विज्ञापन---

बिहार बदलाव सम्मेलन में शामिल हुए 3 हजार मुसलमान

जन सुराज पार्टी ने शनिवार को हज भवन में बिहार बदलाव सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में पूरे बिहार से 3 हजार से ज्यादा मुसलमान शामिल हुए थे। ये सभी प्रशांत किशोर बात करने वहां पहुंचे थे। बताया जाता है कि इनमें 100 से ज्यादा शिक्षक, प्रोफेसर और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान करीब 250 लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।

ये भी पढ़ें: ‘पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा…डायलॉग देने से कुछ नहीं होगा’, तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

अल्लाह के सिवा किसी से मत डरिए

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों आपके वोट की बड़ी कीमत है। इसलिए भीड़ का हिस्सा मत बनिए। हम यहां हैं, हम आपके लिए लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सभी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने का मौका दिया जाएगा। अल्लाह के सिवा किसी से मत डरिए। आपने बहुत कुछ देख लिया, भाजपा, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी। अब डरने की क्या बात है?

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ‘वोट अधिकार यात्रा’ से देंगे विरोधियों को जवाब, 16 दिन में करेंगे 1300 किलोमीटर का सफर


Topics:

---विज्ञापन---