Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हिजाब मामले में महिला डॉक्टर का जॉब से इनकार, मंत्री बोले मुझे जानकारी नहीं: मंगल पांडे

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महिला आयुष चिकित्सक के हिजाब मामले पर बड़ा बयान दिया है. मंगल पांडे ने कहा कि मुझे कोई ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि महिला ने बिहार में नौकरी करने से इनकार कर दिया है. पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महिला आयुष चिकित्सक के हिजाब मामले पर बड़ा बयान दिया है. मंगल पांडे ने कहा कि मुझे कोई ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि महिला ने बिहार में नौकरी करने से इनकार कर दिया है.

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि मुझ तक अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उनका कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व ने हमेशा मातृशक्ति को मजबूत करने का काम किया है. हमेशा महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. उनको आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार ने मजबूत करने का काम किया है. उसी का परिणाम था कि विधानसभा चुनाव में मातृशक्ति ने अपना पूरा आशीर्वाद और समर्थन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को दिया था.

---विज्ञापन---

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आयुष चिकित्सकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में एक महिला आयुष चिकित्सा के नकाब को हटाए जाने के बाद राज्य और देश स्तर पर इसकी चर्चा हो रही है. महागठबंधन और एनडीए के कई दलों ने इस मुद्दे पर अपनी अपनी बात को रखा है. इसी बीच में यह खबर भी आई थी कि जिस महिला के नकाब को नीतीश कुमार ने हटाया था, उसने अब बिहार सरकार की नौकरी करने से इनकार कर दिया था.

---विज्ञापन---

महिला के भाई ने एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए गए अपने साक्षात्कार में इस बात को कहा था कि इस घटना के बाद से उसकी बहन मानसिक तनाव में है और वह नौकरी करने से मना कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफल आयुष चिकित्सकों को आगामी 20 दिसंबर तक अपना योगदान करना है.


Topics:

---विज्ञापन---