TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! राज्य में बनने जा रही है स्किल यूनिवर्सिटी

Bihar Govt Will Be Built in Skill University: बिहार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी स्थापना को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Bihar Govt Will Be Built in Skill University: बिहार की नीतीश कुमार सरकार लगातार राज्य के युवाओं और बाकी लोगों के विकास के लिए काम कर रही है। इसी के तहत राज्य में अब स्किल यूनिवर्सिटी स्थापना की जा रही है। इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग द्वारा तेजी से तैयारी की जा रही है। विभाग की तरफ एक टीम स्किल यूनिवर्सिटी को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रही है। इस बार बिहार कैबिनेट की बैठक में स्किल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने मंजूरी मिलने के बाद राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना का काम शुरू किया जाएगा। जिसमें छात्रों को कौशल विकास और रोजगार से जुड़े कॉर्स की पढ़ाई करवाई जाएगी।

संचालित होंगे ये वोकेशनल कोर्स

जानकारी के अनुसार, राज्य में वोकेशनल कोर्स चला करवाने वाले कॉलेज और संस्थानों से पढ़ाई करने वाले और ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी स्किल यूनिवर्सिटी से होगा। इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को बैंचलर ऑफ वोकेशन, मास्टर ऑफ वोकेशन, बेचलर ऑफ स्किल और मास्टर ऑफ स्किल कोर्स में पढ़ाई करने का ऑपशन मिलेगा। वहीं यूनिवर्सिटी में कुलपति, रजिस्ट्रा, सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट, टेकनीशियन, कलर्क समेत 100 पदों पर नौकरी की भर्तियां निकलेगी। यह भी पढ़ें: यूपी में घने कोहरे का अलर्ट, बिहार में लुढ़केगा तापमान, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

स्किल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने हाल ही में राज्य के श्रम संसाधन विभाग को स्किल यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से जुड़े प्रस्ताव को तैयार का काम ने भी स्पीड पकड़ ली है। जानकारी के अनुसार, फरवरी की शुरुआत में यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्ताव को आखिरी रूप देकर तैयार किया जाएगा। इसके बाद वित्त विभाग और राज्य पदवर्ग समिति की अनुशंसा लेकर प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---