उत्तराखंड सरकार एक बार फिर लोगों के निशाने पर है। एक बार वजह हैं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू। साहू ने एक सभा में विवादित बयान दिया है। गिरधारी लाल ने कहा कि बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं। इसके बाद से वीडियो पर राजनीति शुरू हो गई है। आरजेडी ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है।
उत्तराखंड में भाजपा सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल ने कहा कि बिहार में 20-25 हजार रुपये में शादी के लिए औरतें मिल जाती हैं। मेरे साथ आइए, मैं आपको एक दिला दूंगा। इस बयान के बाद बीजेपी के ऊपर भी सवाल उठने लगे हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बिहार में कब होगी निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री? पटना में JDU के पोस्टरों के जरिए उठाई मांग
---विज्ञापन---
आरजेडी ने बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच है। इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए। परंतु बिहार भाजपा, जेडीयू और समस्त BJP के नेताओं के मुंह पर अब ताला लग जाएगा। कहा कि उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के बेशर्म पति गिरधारी लाल भारतीय जनता पार्टी की बिहार की महिलाओं पर सोच को जाहिर कर रहा है।
आरजेडी के अलावा कांग्रेस ने भी गिरधारी लाल पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पाल ने कहा कि यह बयान बीजेपी और उससे जुड़े लोगों की असली सोच को उजागर करता है। साथ ही पाल ने यह भी आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी मामले में सरकार की असफलता पहले ही सामने आ चुकी है और अब इस तरह के बयान सरकार की संवेदनहीनता को और पुख्ता करते हैं। कांग्रेस ने मांग की कि भाजपा नेतृत्व इस पूरे मामले पर स्पष्ट रुख अपनाए और जिम्मेदारी तय करें।
यह भी पढ़ें: जेडीयू का कमबैक ईयर 2025: NDA की धुरी बनी पार्टी, सत्ता मजबूत लेकिन उत्तराधिकार पर सन्नाटा