TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बिहार में पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे 14 लाख युवा, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दों पर करेंगे वोटिंग

Bihar Election 2025: बिहार कई महीनों की तैयारी के बाद आज वोटिंग का दिन है। चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया है। आज पहले चरण की वोटिंग है। बिहार में लाखों युवा ऐसे हैं जो पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

बिहार में पहली बार मतदान करने वाले युवा

Bihar Election 2025 First Time Voter: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान होना है। पहले फेज में बिहार की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। बिहार में इस बार 14 लाख ऐसे युवा हैं जो पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। युवाओं के प्रमुख मुद्दे रोजगार और पलायन हैं। युवाओं का यह आंकड़ा सरकार बदलने की ताकत रखता है। हालांकि राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने घोषणा पत्र में युवाओं को साधने की खूब कोशिश की है। लेकिन युवा का झुकाव किसकी तरफ है, ये तो 14 नवंबर को ही तय होगा। जी हां, 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम जारी होंगे। इसमें बिहार को आगामी 5 के लिए नई सरकार मिलेगी।

चुनाव से पहले मतदाता सूची को फिल्टर करने के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) किया था। इसके बाद आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की। इसमें कुल 7.41 वोटर सामने आए। नई लिस्ट में 3.92 करोड़ पुरुष और 3.49 करोड़ महिला वोटर हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: PM Modi on Bihar Election: ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, पीएम मोदी ने की बिहार के लोगों से अपील

---विज्ञापन---

युवा वोटरों की बात करें तो आरजेडी नेता महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव खुद युवा होने की बात कहकर युवा वोटरों को रिझाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए तेजस्वी कई प्रयास भी कर चुके हैं। हाल ही पटना में मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ उनका डांस करना काफी चर्चा में रहा था। सोशल मीडिया पर भी युवाओं में तेजस्वी को लेकर जोश दिखाई देता है। वहीं पहली बार चुनाव मैदान में उतरे प्रशांत किशोर युवाओं को रोजगार पलायन जैसे मुद्दे पर कई सपने दिखा चुके हैं। अपनी रैली में प्रशांत किशोर ने सीधे युवाओं से बात करने की कोशिश की।

वहीं बात करें एनडीए की तो युवाओं को रिझान के लिए एक मात्र चेहरा है, रामविलास पासवान के पुत्र और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान। चिराग ने बिहारी फर्स्ट का नारा देते हुए युवाओं को प्राथमिकता दी है। चिराग केंद्र से बिहार सरकार में अपना वर्चस्व बनाना चाहते हैं। कई बार सीधे तौर पर इसका खुलासा कर चुके हैं। युवा होने और बिहार की तरफ लौटने की वजह से युवाओं का वोट इन्हें मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: वोट डालने से पहले जान लें कहां हैं आपका पोलिंग स्टेशन, ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक


Topics: