Bihar Gopalganj Father Committed Suicide With Two Son: बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक शख्स ने अपने 2 बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। परिवार द्वारा इस तरह सामूहिक रूप से आत्महत्या किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। यह दिल दहला देने वाली घटना बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला की है। बरौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान रामसूरत महतो, उसके पुत्र सचिन कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है। वहीं तीनों के इस तरह सुसाइड करने की वजह भी सामने आ गई है। पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बीमारी बेटी की मौत से परेशान था पूरा परिवार
मृतकों के परिजनों ने बताया कि रामसूरत चौहान की बेटी सुभावती कुमारी की बीमारी से 2 दिन पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद रामसूरत ने घर में ही उसका शव छोड़ दिया और चला गया। बेटी की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था, लेकिन आज अचानक रामसूरत महतो अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। गांव के मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के मुताबिक, रामसूरत का परिवार बेटी के लकवा का इलाज कराने में सब कुछ गवां बैठा था, फिर भी वह ठीक नहीं हुई और मौत हो गई तो उसने बेटों के साथ सुसाइड करने का फैसला लिया।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channelलकवाग्रस्त बेटी के इलाज में बिक गया था सब कुछ
ग्रामीणों के मुताबिक, एक झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया। रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई नहीं बचा है, जो सुसाइड करने की असली वजह बता सके। उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। एक बेटा दिव्यांग था और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था। वहीं गोपालगंज के प्रभारी DM अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है। सदर SDPO प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। बता दें कि गुरुवार को भी वाराणसी के एक होटल में आंध्र प्रदेश से आए 4 लोगों ने सुसाइड कर ली थी। आत्महत्या करने वालों में एक महिला और 3 पुरुष हैं, जो घूमने आए थे।