विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के तमाम नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव तीखे हमले कर रहे हैं। इसी बीच, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक कार्टून साझा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘कठपुतली’ बता दिया है।
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर यह कार्टून साझा किया है, जिसमें नीतीश कुमार को एक कठपुतली के रूप में दिखाया गया है, जिसकी डोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार बीजेपी के दो नेताओं के हाथ में है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “बिहार को बीमार बनाने वाले कसूरवार!”
तेजस्वी यादव ने बोला हमला
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला था। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही टेंशन, इसलिए NDA के नकलची हमारी घोषणाओं की नक़ल कर बढ़ा रहे पेंशन! हमने 7 महीने पहले इसकी घोषणा की, सरकार से लगातार मांग की, बजट में भी हमारी घोषणाओं को सम्मिलित करने की मांग के साथ अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा। हमने बार-बार कहा था कि इस सरकार को पेंशन बढ़ाने पर मजबूर करूंगा और कर दिखाया।
तेजस्वी ने की घोषणा,मजबूर हुई सरकार!
वहीं राजद के X के अकाउंट पर लिखा गया कि 20 साल से निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार को दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण के लिए कदम उठाने एवं उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने की जरूरत महसूस नहीं हुई पर जब तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 किए जाने की घोषणा की तो मजबूर होकर संवेदनहीन मुख्यमंत्री को सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चुनाव के ठीक पहले बढ़ाकर ₹1100 करना पड़ा।