TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

‘बिहार में पलटीमार नहीं, लाठीमार सरकार है’, नीतीश सरकार पर भड़के कन्हैया कुमार ने उठाए ये सवाल

Bihar Politics: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की एनडीए सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। कन्हैया ने कहा कि बिहार में अब पलटीमार सरकार नहीं बल्कि लाठीमार सरकार है। उन्होंने बिहार में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पलायन, बेरोजगारी समेत कई मुद्दे उठाए। आइए जानते हैं कन्हैया कुमार ने क्या कुछ कहा।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की एनडीए सरकार पर कई सवाल उठाए। बिहार में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर कन्हैया कुमार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि बिहार में नौकरियों का अंबार होना चाहिए, लेकिन वहां लाठियों की बौछार है। पटना में अभ्यर्थियों पर पुलिस ने फिर से बर्बरता से लाठीचार्ज किया है। हमारे लिए ये बेहद दुखद और चिंता का विषय है।

क्या कहा कन्हैया कुमार ने?

कन्हैया कुमार ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर कहा कि यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई बार अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है। यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि डबल इंजन की फर्जी सरकार अहंकार में है। हमारी मांग है बिहार में लाठीचार्ज की घटना की निष्पक्ष और न्यायिक जांच हो और जो भी अधिकारी दोषी हों, उन पर कार्रवाई की जाए। बीपीएससी का ऑडिट हो, क्योंकि इस संस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

'बिहार में छात्रों की अमानवीय स्थिति'

उन्होंने कहा कि बिहार में छात्रों की मांग को सुना तक नहीं जाता। उनके साथ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा लगातार अन्याय हो रहा है। बिहार में लगभग 4 लाख पद खाली हैं और 2 लाख पद अकेले शिक्षा विभाग में खाली हैं। छात्र अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए बहुत ही अमानवीय स्थिति में रहते हैं और संघर्ष करते हैं, लेकिन जब नौकरी का नंबर आता है तो उनके साथ अन्याय होता है। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन, रोजगार और शिक्षा की स्थिति बहुत ही अहम मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी छात्र हितों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

'बिहार में पलटीमार नहीं, लाठीमार सरकार है'

कन्हैया कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के लिए ‘डबल इंजन’ की फर्जी सरकार जिम्मेवार है। बिहार के युवाओं को नौकरी चाहिए, लाठी नहीं! बिहार सरकार ‘पलटीमार’ से ‘लाठीमार’ बन चुकी है। सरकार यदि युवाओं की आवाज नहीं सुनेगी तो याद रखे कि लोकतंत्र में लाठी का जवाब वोट से मिलेगा और जनतंत्र को लाठीतंत्र नहीं बनने दिया जाएगा।

कन्हैया कुमार ने उठाए ये मुद्दे

  • बिहार में 4 लाख सरकारी पर रिक्त हैं।
  • बिहार के छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण।
  • बिहार के विश्वविद्यालयों में अब भी पंचवर्षीय योजना चल रही है।
  • बिहार में हर बहाली में गड़बड़ी होती है।
  • देशभर में किसी भी परीक्षा में गड़बड़ी हो, उसका तार बिहार से क्यों जुड़ता है?
  • बिहार सरकार कोई जिम्मेदारी नहीं ले रही है, लाठीचार्ज के लिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो।
  • बीपीएससी का ऑडिट होना बेहद जरूरी है।


Topics:

---विज्ञापन---