TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘गजब आदमी है…’, CM नीतीश ने JDU MP को मंच पर सुनाया, BJP प्रत्याशी को गले में हार डालने से रोका था

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया.

मंच पर सीएम नीतीश कुमार

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं द्वार प्रचार तेज कर दिया गया है. मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया, जब औराई विधान सभा सीट से प्रत्याशी रमा निषाद मंच पर पहुंची तो सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने का प्रयास किया। जिसके बाद कुछ ऐसा घटा कि वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे

'गजब आदमी है भाई'

दरअसल, उम्मीदवार रमा निषाद मंच पर पहुंचीं तो सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने का प्रयास किया. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने माला को पकड़ लिया और सीएम को कहा कि माला हाथ में दीजिए. लेकिन इसके बाद भी सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला पहनाई. इसके बाद सीएम बोले 'हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई'. जिसके बाद यह बात सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे.

---विज्ञापन---

वीडिया हुआ वायरल

वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो गया. जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सीएम पर तंज कसा. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. नीतीश कुमार के साथ मंच पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता भी मौजूद रहे. मीनापुर सीट से अजय कुशवाहा और कांटी सीट से अजीत कुमार जेडीयू के उम्मीदवार हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार के सीएम बनेंगे चिराग पासवान? इंटरव्यू में किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---