TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Bihar elections: चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) ने जारी की पहली सूची, इन 14 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Bihar elections: बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बुधवार को सूत्रों के हवाले से एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) की तरफ से भी 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.

चिराग पासवान

Bihar elections: बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर लगातार पार्टियों में सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर उठापटक चल रही हैं. बुधवार को एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) की तरफ से बुधवार शाम को 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई.

चिराग को मिली है 29 सीटें

चिराग की पार्टी एनडीए गठबंधन में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने प्रत्याशियों के नामों को लगभग तैयार कर लिए हैं. जिसके बाद बुधवार को लोजपा रामविलास पार्टी की 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, इनके नाम की लिस्ट भी पार्टी की तरफ से जारी कर दी गई हैं. चिराग पासवान के अनुसार, कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया गया है. उनके खाते की बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- NDA में किन 29 सीटों पर माने चिराग? माझी-कुशवाहा की 6-6 सीटें भी देखें

---विज्ञापन---

लोजपा (आर) के इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

बिहार में लोजपा आर को 29 सीटें मिली है. जिनमें से 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई हैं. जिनमें गोविंदगंज विधान सभा सीट से राजू तिवारी, साहेबपुर कमल विधान सभा सीट से सुरेंद्र कुमार, बखरी विधान सभा सीट से संजय कुमार, ओबरा विधान सभा सीट से प्रकाश चंद्र, ब्रह्मपुर विधान सभा सीट से हुलास पांडे, मखदुमपुर विधान सभा सीट पर रानी कुमारी, डेहरी विधान सभा सीट से राजीव रंजन सिंह, नाथनगर विधान सभा सीट से मिथुन कुमार, सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा सीट से संजय सिंह, गरखा विधान सभा सीट से सीमांत मृणाल और दरौली विधान सभा सीट से विष्णु पासवान, परबत्ता विधान सभा सीट से बाबूलाल शौर्य, पालीगंज सीट से सुनील कुमार, बलरामपुर सीट से संगीता देवी, का नाम सामने आया है. इसके अलावा पार्टी को मिली अन्य सीटों पर अभी चर्चा चल रही है.

यह भी पढ़ें-Bihar Chunav 2025 Live : तेजस्वी समेत 20 प्रत्याशियों के नाम आए सामने, CPI ने भी जारी की उम्मीदवारों की सूची


Topics:

---विज्ञापन---