Chirag Paswan on Crime in Bihar: बिहार में इन दिनों जहां विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, वहीं, राज्य में अपराध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन हत्या, लूटपाट, गोलीबारी, और हमले की खबरें आ रही हैं। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य सरकार से नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है। चिराग ने कहा कि बिहार सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है।
अपराधियों के आगे नतमस्तक है सरकार
बिहार की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और राज्य में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर चिराग ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जो अब एक श्रृंखला बन गई है। राज्य का प्रशासन पूरी तरह अपराधियों के सामने नतमस्तक हो गया है। बिहार में लूट, अपहरण, हत्या, और रेप की खबरें अब रोज सुनने को मिल रही हैं। उन्होंने आगे कहा, मुझे दुख है कि मैं इस सरकार का हिस्सा हूं और समर्थक हूं।
यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में JDU के नए होर्डिंग्स से मची हलचल, CM नीतीश से कर डाली बड़ी डिमांड
प्रशासन पूरी तरह से फेल
चिराग ने आगे कहा कि राज्य में प्रशासन पूरी तरह से फेल हुई है। अगर राज्य में क्राइम इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में ये प्रदेश के अंदर बहुत भयानक स्थिति पैदा कर देगा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सवालों पर कहा कि मान लिया जाए कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत ही अगर ये सारी घटनाएं हो रही हैं तो भी इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है।