---विज्ञापन---

बिहार

पटना में चिराग पासवान के समर्थन में लगे पोस्टर, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

पटना में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर शेखपुरा के लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली द्वारा लगाए गए हैं। वहीं, पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। पढ़ें पटना से सौरव कुमार की रिपोर्ट..

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 19, 2025 13:55
chirag paswan poster
chirag paswan poster

बिहार विधानसभा 2025 की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति और भी ज्यादा दिलचस्प हो रही है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस समय बिहार में दो तरह की राजनीति कर रहे हैं। एक तरफ राजधानी पटना के चौक चौराहे पर उनके पार्टी के नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का दावेदार बताया गया है।

चिराग पासवान ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

वहीं, दूसरी तरफ चिराग पासवान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात भी कर रहे हैं। आज दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की लंबी बातचीत हुई। माना जा रहा है कि चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है। जून के पहले सप्ताह में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू होगी। उसके पहले चिराग पासवान ने अपनी मौजूदगी और अपनी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रख दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा और जितन मांझी ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा था। वहीं, चिराग पासवान एक तरफ एनडीए को आंखें भी दिखा रहे हैं, तो दूसरी तरफ एनडीए के नेताओं से मिलकर अपनी मांग को उनके सामने भी रख रहे हैं।

---विज्ञापन---

पोस्टर में क्या लिखा है?

बता दें, पोस्टर में चिराग पासवान की कई तस्वीरें लगी हैं, जिनमें एक तस्वीर ताजपोशी की भी शामिल है। वहीं, पोस्टर में लिखा है कि बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है कि दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ ही लिखा है कि शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा है।

पोस्टरों के बाद बढ़ा सियासी पारा

बता दें, इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में लौटने की बात कही थी लेकिन सीएम बनने को लेकर कोई इच्छा नहीं जताई थी। उन्होंने नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। हालांकि, उन तमाम गतिविधियों के बीच पार्टी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर ने सियासी पारा अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार में कांग्रेस को झटका देने वाले कौन हैं पप्पू सिंह? जो जनसुराज पार्टी में हुए शामिल

First published on: May 19, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें