बिहार में गुरुवार, 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है. वहीं, आज रविवार को कहा कि चुनाव आयोग हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रखता है. उन्होंने बिहार के लोगों से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि चुनाव आयोग यह पक्का करने के लिए तैयार है कि वोटर शांति से वोट डाल सकें.
बिहार में सभी लोग लें चुनाव में हिस्सा- ज्ञानेश कुमार
कुमार ने रविवार को कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि वे आएं और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें, और सभी लोग अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करें. हिंसा के मुद्दे पर, चुनाव आयोग यह साफ कर देना चाहता है कि चुनाव आयोग हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है. हिंसा की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चुनाव आयोग यह पक्का करने के लिए तैयार है कि वोटर शांति से वोट दे सकें. हमारे 243 रिटर्निंग ऑफिसर, उतने ही ऑब्जर्वर, हर ज़िले के कलेक्टर, ज़िला अधिकारी, SP, SSP, पुलिस ऑब्ज़र्वर, सभी तैयार हैं.'
---विज्ञापन---
ज्ञानेश कुमार का ये बयान बिहार में देर रात एक ऑपरेशन में मोकामा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद आए हैं. अनंत सिंह को जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के कैंपेनर दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
---विज्ञापन---
ज्ञानेश कुमार ने किया IIT का दौरा
ज्ञानेश कुमार ने रविवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर का दौरा किया, जहां उन्हें डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवार्ड (DAA) से सम्मानित किया गया.
उनके ये कमेंट्स बिहार में देर रात एक ऑपरेशन में मोकामा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद आए हैं. उन्हें जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के कैंपेनर दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
चुनाव आयोग ने हत्या के बाद मोकामा विधानसभा क्षेत्र में तैनात कई अहम अधिकारियों का ट्रांसफर करने का निर्देश दिया और बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) से घटना पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी. उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग के लिए विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों बराबर हैं.
चुनाव आयोग बिल्कुल तैयार है- ज्ञानेश कुमार
उन्होंने कहा, 'बिहार चुनावों में हर पॉलिटिकल पार्टी अपने-अपने तरीके से वोटर्स से उन्हें वोट देने के लिए कह रही है. मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि इलेक्शन कमीशन के लिए कोई भी रूलिंग या अपोजिशन साइड में नहीं है, सब न्यूट्रल हैं.'
कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से होंगे, उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि बिहार चुनाव न सिर्फ ट्रांसपेरेंट, अच्छे तरीके से और आसानी से होंगे, बल्कि यह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनेंगे.'
बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे - 6 नवंबर और 11 नवंबर को - और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- ‘कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी किया…’, आरा में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना