TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’…ओवर ब्रिज से नीचे गिरी कार, सुरक्षित बचे परिवार के 5 लोग

Car Fell Down Over Bridge in Hajipur: हादसे के बाद भी कार में सवार परिवार के किसी भी सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई।

अभिषेक कुमार, Car Fell Down Over Bridge in Hajipur, हाजीपुर: आपने हिन्दी की वो कहावत तो सुनी ही होगी कि "जाको राखे साई मार सके ना कोई" कुछ ऐसा ही बिहार के हाजीपुर में देखने को मिला है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में परिवारजन से भरी कार ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई, लेकिन पूरा का पूरा परिवार सुरक्षित बच गया। इस हादसे में सभी लोगों को सिर्फ कुछ मामूली चोटे आई है, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

ओवर ब्रिज से नीचे गिरी कार

जानकारी के अनुसार, एक परिवार के 5 सदस्य कार में सवार हो कर पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था। तभी कार अचानक हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर चौक पर ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई। जब कार ओवर ब्रिज से नीचे गिर रही थी उस समय कार 33 हजार वोल्ट लाइन के टावर से टकराई थी। इसके बाद भी कार में सवार परिवार के किसी भी सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं। परिवार ने बताया कि वो मुजफ्फरपुर के रहने वाले है। यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर धाम ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, पीली पगड़ी पहने नजर आए, बोले- आशीर्वाद बना रहे

 सुरक्षित है पूरा परिवार

गाड़ी चला रहे घर के मुखिया हरिओम ने बताया कि गाड़ी कैसे गिरा इसका पता नहीं चला, ब्रिज पर अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे टावर पर गिर गई। लेकिन हमारा पूरा परिवार सुरक्षित है गाड़ी में पांच लोग सवार थे लेकिन किसी को भी एक खरोच तक नहीं आई। सिर्फ मेरी छोटी बेटी को हल्की चोट लगी। जिसे देख डॉक्टर ने कहा कि कोई दिक्कत की बात नहीं है। मौके पहुंची नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---