बिहार में इन दिनों बेमौसम बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने का काम किया है, वहीं वज्रपात ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राज्य के ज्यादातर जिलों में बेमौसम बारिश से आम लोगों के काम पर असर हो रहा है। बीते दिन भी बिहार के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली गिरी। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से राज्य के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 5 जिलों में बारिश, गरज, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का रेड अलर्ट किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी जिले में तेज गरज, वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने इन सभी जिलों में तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा होगी।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बांका, सारण, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, सुपौल, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले में तेज गरज, वज्रपात और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिलों में हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
यह भी पढ़ें: PM के साथ तेजस्वी यादव लेकिन कार्यकर्ता लगा रहे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे! वायरल हो रहा वीडियो
IMD ने दी खास सलाह
मौसम विभाग ने जिलों में ये अलर्ट जारी करने के साथ-साथ लोगों को कुछ निर्देश भी दिए हैं। विभाग ने मौसम को देखते हुए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट वाले जिले के लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। विभाग ने लोगों को वज्रपात के दौरान ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी। इसके अलावा किसानों को खराब मौसम के दौरान अपने खेतों में न जाने की सलाह दी है।