Bihar Chunav 2025 Lakhisarai Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक लखीसराय सीट भी है, जिसे लकीसराय के नाम से भी जाना जाता था। 2020 में इस सीट से भाजपा को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक लखीसराय से जीत मिल चुकी है?
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
विजयी उम्मीदवार
---विज्ञापन---
विजय कुमार सिन्हा
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
74,212 वोट मिले
वोट लीड- 10,483
वोट शेयर- 38.20 फीसदी
---विज्ञापन---
रनर अप उम्मीदवार
अमरेश कुमार
पार्टी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
63,729 वोट मिले
वोट शेयर- 32.80 फीसदी
तीसरे नंबर के उम्मीदवार
सुजीत कुमार
पार्टी- स्वतंत्र (IND)
11,570 वोट मिले
वोट शेयर- 5.96 फीसदी
लखीसराय में किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?
लखीसराय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता की पसंद बनी हुई है। पार्टी को यहां से कुल 5 बार जीत मिल चुकी है। इसके अलावा, इस सीट पर कांग्रेस को केवल एक बार ही जीत हासिल हुई है। राष्ट्रीय जनता दल का भी यहां पर मजबूत पकड़ नहीं देखी गई है। RJD को भी केवल 1 बार ही जीत मिली है। वहीं, जिन पार्टियों को 2-2 बार जीत मिली है उनमें जनता पार्टी और जनता दल का नाम शामिल है।
लखीसराय में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं?
लखीसराय के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो यहां पर 2020 के विधानसभा चुनाव में 3,68,106 रजिस्टर्ड वोटर्स थे, जिनमें अनुसूचित जाति के कुल वोटर्स 15.82 फीसदी बताए गए। वहीं, मुस्लिम समुदाय के वोटर्स 4.2 फीसदी तक बताए गए हैं। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव तक वोटर्स की संख्या बढ़कर 3,95,117 तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Belhar Vidhan Sabha Seat: कांग्रेस और JDU को मिली 4-4 बार जीत, RJD ने कितनी बार जीती बेलहर सीट?