TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025, Asthawan Vidhan Sabha Seat: JDU का गढ़ बनी अस्थावां सीट, इस उम्मीदवार को मिली लगातार 5 बार जीत

Asthawan Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को किया जाएगा। इसके नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा। चुनाव से पहले बिहार की अस्थावां सीट का चुनावी इतिहास यहां देखें।

Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Asthawan Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक अस्थावां सीट भी है, जो बिहार के नालंदा जिले का एक प्रखंड है। 2020 में इस सीट से JDU को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक अस्थावां से जीत मिल चुकी है?

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विजयी उम्मीदवार

---विज्ञापन---

जितेंद्र कुमार
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
51,525 वोट मिले
वोट लीड- 11,600
वोट शेयर- 35.75 फीसदी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Barbigha Vidhan Sabha Seat: बरबीघा सीट पर है JDU का कब्जा, इस बार महागठबंधन से होगा तगड़ा मुकाबला

रनर अप उम्मीदवार

अनिल कुमार
पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
39,925 वोट मिले
वोट शेयर- 27.70 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

रमेश कुमार
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
21,844 वोट मिले
वोट शेयर- 15.16 फीसदी

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Sheikhpura Vidhan Sabha Seat: कांग्रेस ने 12 बार जीता ‘शेखपुरा का किला’, RJD को 2020 में मिली पहली जीत

अस्थावां में किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?

इस सीट पर JDU के उम्मीदवारों को 6 बार जीत मिली है। जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं थे, उसके पहले तक यहां पर कई पार्टियों को जीत मिली। नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद से अस्थावां के लोगों का समर्थन JDU को मिलता आ रहा है। 2005 से JDU के जितेन्द्र कुमार को यहां से कुल 5 बार जीत मिल चुकी है। अस्थावां में कांग्रेस को 4 बार जीत हासिल हुई, तो प्रजा सोशलिस्ट पार्टी को भी 1 बार जीत मिल चुकी है। वहीं, 2 बार जनता पार्टी को भी अस्थावां की जनता ने जीत का मौका दिया है।

अस्थावां में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं?

अस्थावां के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो यहां पर 2020 के विधानसभा चुनाव में 2,91,267 रजिस्टर्ड वोटर्स थे, जिनमें अनुसूचित जाति के कुल वोटर्स 25.19 फीसदी बताए गए। वहीं, मुस्लिम समुदाय के वोटर्स 5.1 फीसदी तक बताए गए हैं। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव तक वोटर्स की संख्या बढ़कर 3,03,479 तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Suryagarha Vidhan Sabha Seat: प्रहलाद यादव को 5 बार मिली जीत, 3 पार्टियों का रहा वर्चस्व, कैसे रहे सूर्यगढ़ा सीट के चुनावी नतीजे?


Topics:

---विज्ञापन---