Bihar Triple Murder: बिहार की महिला ने अपने 3 बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। मामला गया जिले के मगरा इलाके का है। शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु ने बताया कि 'गया के मगरा थाना क्षेत्र में शनिवार को मालती देवी नाम की एक महिला और उसके तीन बच्चे मृत पाए गए।
एसपी हिमांशु के मुताबिक महिला ने पहले अपने बच्चों को फांसी पर लटकाया और फिर कथित तौर पर खुद भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पति से प्रताड़ित किए जाने का बताया जा रहा मामला
एसपी हिमांशु ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति की ओर से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मृतका मालती देवी के रिश्तेदारों ने उनके पति पर घरेलू तनाव का आरोप लगाया है, जिसके कारण उसने आत्महत्या की है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया था और आगे की जांच जारी है।