Bihar Retired Teacher Shot Dead: बिहार में एक बार फिर गोली मारकर एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। मामला बेगुसराय के फतेहा हॉल्ट के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह बदमाशों के एक समूह ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद बछवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जवाहर चौधरी के रूप में हुई है, जो सुबह की सैर के लिए निकले थे।
बछवारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए मामले की जांच की जा रही है। एक आधिकारिक बयान में, बेगुसराय एसपी ने कहा कि जवाहर चौधरी नाम के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पीड़ित का बेटा यहां नहीं रहता है, वह आ रहा है, उससे पूछताछ की जाएगी।
मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग
उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी। एसपी सिटी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यहां के एक रेस्टोरेंट में 10 राउंड फायरिंग हुई। प्रथम दृष्टया यह लोगों को डराने के लिए की गई फायरिंग लगती है। यह किसी को निशाना बनाकर की गई फायरिंग नहीं थी। हमें इसमें शामिल 4 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
दो दिन पहले पत्रकार की गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि दो दिन पहले यानी कि शुक्रवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इससे पहले 14 अगस्त को एक कांस्टेबल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।