---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, डायन का आरोप लगाकर पीट-पीटकर मार डाला

बिहार में एक महिला को डायन बताकर मार डाला गया। आरोप है कि महिला को बचाने आए उसके पति समेत करीब चार लोगों को भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपियों ने लाशों में आग लगा दी और वहां से भाग निकले।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 7, 2025 19:06
Bihar News, Purnia Case, Bihar, बिहार, पूर्णिया, बिहार खबर
घटनास्थल पर पुलिसकर्मी पूछताछ करते हुए

बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मरने वालों में पति-पत्नी समेत 5 लोग शामिल हैं। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर भारी पुलिस गांव पहुंचा और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने महिला पर डायन का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हत्या के बाद शवों में लगाई आग

यह घटना बिहार के पूर्णिया जिले की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगाम गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को पीट-पीटकर मार डाला गया है। इसके बाद शवों में आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि पहले कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसे पीटना शुरू किया। जब पति और उसके परिजन महिला को बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने पांचों को पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना को दखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

---विज्ञापन---

250 लोगों की भीड़ ने घेरकर मार डाला

जानकारी के मुताबिक टेटगमा में बाबूलाल उरांव परिवार के साथ रहते थे। इनकी पत्नी सीता देवी को डायन बताकर करीब 250 लोग उसे पीटने लगे। जब उनके पति बाबूलाल उरांव, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने इन सभी को भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि लोगों की भीड़ ने पांचों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिर लाशों में आग लगा दी।

पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी जुटी है. पुलिस ने तांत्रिक नकुल उरांव समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस घटना को तंत्र-मंत्र से संबंधित बताया है।

First published on: Jul 07, 2025 05:00 PM