TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

बिहार की राजधानी में कुख्यात विजय साहनी का एनकाउंटर, लगी 2 गोलियां

पटना में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात विजय साहनी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह सतर्क है और ऑपरेशन लंगड़ा आगे भी जारी रहेगा।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक और बड़े अपराधी को मुठभेड़ में जख्मी कर काबू किया है। रविवार की देर रात पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात विजय साहनी को गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पैर में दो गोलियां लगी हैं। मौके से एक पिस्टल और दो खोखे भी बरामद किए गए।

STF और पुलिस ने पकड़ा

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, रविवार को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में विजय साहनी की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम गठित की गई। दबिश के बाद पुलिस ने विजय साहनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने हथियार बिसकोमन कॉलोनी के पास छिपाकर रखे हैं। जैसे ही पुलिस टीम उसे हथियार बरामदगी के लिए वहां लेकर पहुंची, विजय साहनी ने छिपाए गए पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें उसके पैर में दो गोलियां लगीं। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चला’, वोट अधिकार यात्रा में दिखा लालू प्रसाद यादव का निराला अंदाज

---विज्ञापन---

कौन है विजय साहनी?

विजय साहनी पटना पुलिस के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और डकैती समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में पटना सिटी इलाके में एक होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। विजय साहनी पर सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों में भी गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी।

ये भी पढ़ें: पटना में मासूम भाई-बहन की हत्या : सवालों के घेरे में इंसानियत

पुलिस की सख्ती जारी

इससे पहले शनिवार सुबह दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में हुए बालू कारोबारी रमाकांत यादव हत्याकांड के आरोपी अंशु उर्फ दिव्यांशु को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। अंशु को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह सतर्क है और ऑपरेशन लंगड़ा आगे भी जारी रहेगा।


Topics:

---विज्ञापन---