TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पटना में तेज रफ्तार कार का कहर, 3 बच्चियों समेत 5 को कुचला

पटना में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों में एक महिला और 3 बच्चियां शामिल हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना में बच्चियों और एक महिला की मौत हुई।

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार शाम एक कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों में एक महिला और 3 बच्चियां शामिल हैं। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। यह घटना बाढ़ अनुमंडल के जमुनीचक गांव की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घर नहीं पहुंचने पर शुरू हुई तलाश

सोमवार शाम बाढ़ अनुमंडल के जमुनीचक गांव में सड़क हादसे में एक ही परिवार के एक महिला और तीन बच्ची समेत 4 की मौत हो गई। जबकी एक गंभीर रूप से घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतकों में खुशी कुमारी और सुधा देवी जमुनीचक की रहनेवाली थीं। तीनों बच्चियां काव्या कुमारी, साईरा कुमारी और ज्योति कुमारी सबनीमा की रहनेवाली थीं। वे सब ननिहाल आई हुई थी। दोनों महिलाएं तीन बच्चियों के साथ देर शाम घर से शौच के लिए निकली थीं। जब काफी देर तक वे घर नहीं पहुंची, तब घर के लोग खोजने के लिए निकले।

---विज्ञापन---

सड़क पर मिली महिलाएं और बच्चियां

उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछा, पर उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। तभी गांव के ही एक युवक ने एक बच्ची का शव सड़क पर पड़ा देखा। उससे पांच कदम की दूरी पर एक दूसरी बच्ची पड़ी थी। दो महिलाओं और तीन बच्चियां सड़क पर चारों तरफ बिखरी थी। इस खबर के फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सभी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर गाड़ी का एक बोनट गिरा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पटना में पुलिस ने महिलाओं पर बरसाई लाठियां, खाकी की नाकामी पर फूटा था लोगों का गुस्सा

बेलगाम कार की टक्कर से हुई मौत

ग्रामीणों ने बताया कि सभी महिलाएं और बच्चियां एक तेज रफ्तार बेलगाम कार की चपेट में आ गई, वहीं घटना के बाद कार फरार हो गया, ईधर डायल 112 की हड़ताल के कारण बाढ़ थाने की पुलिस करीब 1 घंटे विलंब से घटनास्थल पर पहुंची। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया।

ये भी पढ़ें: पटना में बवाल, गुस्साए लोगों ने VVIP काफिले पर किया हमला, गाड़ियों में लगाई आग

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Topics: