Bihar: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में पार्किंग विवाद के बाद भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार के बाद सोमवार को भी उपद्रव हुआ। भीड़ ने मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में आग लगा दी।
वहीं, अंतिम संस्कार कर घर लौट रही भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को चार राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। आरोपी के घरवाले धरने पर बैठ गए। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए 300 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
पार्किंग को लेकर भड़का था बवाल
दरअसल, पटना के फतुहा के जेठुली गांव में बच्चा राय और चनारिक राय के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद है। जमीनों पर दोनों गुट अपना हक बताते हैं। लेकिन कब्जा बच्चा राय का है।
औरपढ़िए –Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कही ये बात
रविवार को बच्चा राय ने पास में गिट्टी गिराई थी। उसी के पास चनारिक अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था। पार्किंग को लेकर उसकी बच्चा राय से बहस हो गई। यह बात जब बच्चा राय के समर्थकों को पता चली तो वे मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने लगे। इसमें चनारिक समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल गौतम कुमार की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद रोशन नाम के शख्स ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बच्चा राय समेत 8 को पकड़ा
इससे गुस्साए लोगों ने बच्चा राय के मैरिज हॉल और उसके भाई के घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पुलिस ने बच्चा राय समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।