औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट: औरंगाबाद के एरका गांव में सात लोगों ने पेशे से शिक्षक एक शख्स पर चाकूओं से हमला बोल दिया। बदमाशों ने शिक्षक की लात-घुसों से जमकर पिटाई की और चाकू से गोदकर फरार हो गए। घायल को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। शिक्षक पर दिनदहाड़े हुए इस जानलेवा हमले से लोगों से रोष है।
रामकुमार के गर्दन व शरीर पर कई जगह चोट लगी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घायल शिक्षक का बयान लिया है। बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें