TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखे मंत्री प्रेम कुमार, अधिकारियों की लगाई क्लास

Bihar Minister Dr Prem Kumar: आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अपना प्रभार ग्रहण करने के बाद सरदार पटेल भवन स्थित कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव और विभाग के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।

बिहार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार (फोटो-एक्स)
Bihar Minister Dr Prem Kumar Took Charge Of Disaster Management Department: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सरदार पटेल भवन स्थित कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव और विभाग के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विशेष सचिव खुर्शीद अकरम, संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी शैलेश चन्द्र दिवाकर और संदीप कुमार शामिल हुए । इस दौरान मंत्री को विभाग के द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। मंत्री ने विकास कार्यों की ली जानकारी बैठक के दौरान मंत्री प्रेम कुमार को जानकारी दी गई कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधुनिकृत राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र और निर्णय समर्थन प्रणाली (Decision Support System) का शुभारंभ किया। इससे सभी जिला आपातकालीन केन्द्र के साथ बेहतर और त्वरित समन्वय किया जा सकेगा। मंत्री ने व्यक्त किया संतोष इस सॉफ्टवेयर में रियल टाइमिंग रिपोर्टिंग, ऐप आधारित निगरानी, रिसोर्स मैपिंग की ट्रैकिंग, जी.आई.एस. मैप से आपदा की स्थिति का आकलन, अन्तर्विभागीय समन्वय एवं निर्णय लेने में सहायता मिलेगी, जिससे कार्यों में गतिशीलता एवं सक्षमता से बचाव एवं पूर्व तैयारी हेतु सभी कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सकेगा। मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए विभाग से आपदा के समय त्वरित एवं गतिशीलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। यह भी पढ़ें: BPSC Teacher: शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, आयोग के अध्यक्ष ने दी जानकारी तीन फरवरी को मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा बता दें कि तीन फरवरी को नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन जैसे विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन और विधि जैसे विभाग हैं, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला, संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सौंपे गए हैं। यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने आपातकालीन संचालन केंद्र का किया उद्घाटन, अनूठे डिवाइस से लोगों को मिलेगी मदद


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.