TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बिहार में नये साल के पहले 43 आईपीएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

नए साल से पहले बिहार सरकार ने पुलिस महकमे को बड़ी सौगात दी है. 43 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला, जिसमें एडीजी कुंदन कृष्णन को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है.

नए साल से पहले बिहार सरकार ने पुलिस महकमे को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों को लेकर बड़े पैमाने पर प्रोन्नति और वेतनमान वृद्धि का आदेश जारी किया है. 43 आईपीएस अधिकारियो को प्रमोशन दिया गया है.बिहार के चर्चित पुलिस अधिकारी और वर्तमान में एडीजी मुख्यालय और एडीजी एसटीएफ कुंदन कृष्णन को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2012 बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. इन्हे डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. जबकि आठ डीआईजी रैंक के अधिकारियो को आईजी में प्रोन्नति दी गई है. डीआईजी से आईजी बनाये गए अधिकारियो में विवेकानंद, विकास वर्मन, किम,मनोज कुमार, संजय कुमार,उपेंद्र शर्मा,सत्यवीर सिंह,और निताशा गुड़िया शामिल है. इनमे विकास बर्मन, किम, उपेंद्र शर्मा, सत्यवीर सिंह और निताशा गुड़िया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है.

---विज्ञापन---

2012 बैच के एसपी रैंक के 22 अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. एसपी से डी आईजी रैंक में प्रोन्नति पाने वालो में सीवान के एसपी मनोज तिवारी, सारण के एसपी कुमार आशीष, पटना के पूर्व एसएसपी अवकाश कुमार, बग हा एसपी सुशांत सरोज, रवि रंजन कुमार, राजीव रंजन,दीपक रंजन,अमीर जावेद,राकेश कुमार सिन्हा अजय कुमार पाण्डेय नीरज कुमार सिंह रमन कुमार चौधरी शैलेश कुमार, सत्यनारायण,रामशंकर कुमार, सुशील कुमार,और दिलनावाज अहमद है.

---विज्ञापन---

2013 बैच के आईपीएस अधिकारियो को भी प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है.मनीष कुमार, जग्गू नाथ रेड्डी,विशाल शर्मा, उपेंद्र नाथ वर्मा,विशाल शर्मा, गौरव मंगला डी अमर केश,राकेश कुमार बीना कुमारी मो सैफफुर रहमान,राजेश कुमार, पंकज कुमार,और अशोक कुमार शामिल है.


Topics:

---विज्ञापन---