TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

बिहार के 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश के साथ 60 KM की स्पीड से चलेगी आंधी

बिहार में मौसम फिर बदला है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 अप्रैल तक आंधी के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

बिहार मौसम समाचार
बिहार में कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, लेकिन आज और कल मौसम करवट ले सकता है और बारिश होने की संभावना है। पूरे बिहार में 17 और 18 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लोगों को अलर्ट करते हुए बताया कि राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के बाद कंट्रोल रूम से पूरे बिहार की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

क्या है मौसम का लेटेस्ट अपडेट

आईएमडी के अनुसार, इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी है। इसके अलावा सुपौल, बांका, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और जमुई में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन कई जिलों में हवा की गति तेज रहने की संभावना है। इसके अलावा मेघगर्जन और बिजली गिरने की अधिक संभावना है। इसीलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है, लेकिन अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राजधानी पटना समेत बाकी 26 जिलों में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसीलिए इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट

अगले 24 घंटों के लिए गया, नवादा और औरंगाबाद में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का ‘यलो अलर्ट’ है। वहीं, 19 अप्रैल तक बिहार के पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। ये भी पढ़ें- बिहार के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, जल्द करवट लेगा मौसम


Topics:

---विज्ञापन---