TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

बिहार के 8 जिलों में 12 अप्रैल तक तेज बारिश का अलर्ट, आज भी चलेंगी हवाएं; जानें मौसम का हाल

बिहार में भीषण गर्मी के बीच अचानक से मौसम में बदलाव होने से लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। राज्य में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। इसके अलावा, बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 25 लोगों की मौत हो गई।

bihar weather news
कई दिनों तक भयंकर गर्मी से बुरी तरह झुलसाने के बाद मौसम में बदलाव कहर बनकर टूटा है। पूरे बिहार में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, मौसम का आज भी यही मिजाज बना हुआ है। आज पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना है। बता दें, भीषण आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के अलग-अलग जिलों में 25 लोगों की मौत की खबर मिली है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पूर्वी हवा का फ्लो एक्टिवेटेड होने से राज्य की ह्यूमिडिटी में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण आकाशीय बिजली और बारिश की स्थिति आगे भी जारी रह सकती है। 12 अप्रैल तक बिहार में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बक्सर और कैमूर जिले में बादल गरजने की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के बाकी जिलों में बादल गरजने, बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है।

इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?

आज 11 अप्रैल को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया, कटिहार और पश्चिम चंपारण जिलों में बादल गरजने, बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के बाकी जिलों के 1 या 2 जगहों में बादल गरजने की संभावना है और तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही राज्य के मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी जिले में तेज बारिश की संभावना है। ये भी पढ़ें-  इश्क की सजा, बेटी को दिल्ली भागना पड़ा महंगा, पिता ने उतारा मौत के घाट


Topics:

---विज्ञापन---