TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

बिहारवासियों को मिला एक बड़ा तोहफा, दीघा से दीदारगंज का सफर हुआ आसान

जेपी गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज एलिवेटेड रोड का सीएम नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया। इस रास्ते के बन जाने से बिहार शरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Digha To Didarganj
बिहार के लोगों को नीतीश सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। अब पटनावासी दीघा से सीधे दीदारगंज तक का सफर कर सकते हैं। इसके बनने से दूरी भी अब घंटों की जगह मिनटों में पूरी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गंगा पर बने जेपी गंगा पथ दीघा से दीदारगंज परियोजना का उद्घाटन किया। अब पटना और बिहार के लोग दीघा में गंगा के ऊपर पुल पर चलेंगे और सीधे दीदारगंज पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन कई मंत्री मौजूद थे। बता दें, लगभग 21 किलोमीटर लंबा यह पथ बनाया गया है। इस पर 3831 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके बन जाने के बाद आम लोगों को जाम से बहुत राहत मिलेगी।

शहर में इन जगहों पर है कनेक्टिविटी

दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी कनेक्टिविटी अटल पथ, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट और पटना घाट से की गई है। जेपी गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक निर्माण का काम पूरा हो जाने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आने-जाने में सुविधा होगी। ये भी पढ़ें-  बिहार चुनाव में बहुमत के बाद ही तय होगा CM फेस, सचिन पायलट का बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---