Attack on Deputy CM Convoy: बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव हुआ है. विजय कुमार सिन्हा अपने विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों का दौरा कर रहे थे, इस दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया. पथराव में विजय सिन्हा की गाड़ी के शीशे टूट गए. पथराव होता देखकर विजय कुमार सिन्हा को अपना काफिला हटाना पड़ा. विजय कुमार सिन्हा को देखते ही लोगों ने विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए थे.
गोबर फेंका और चप्पलें मारी
विजय कुमार सिन्हा ने पथराव की निंदा की और कहा कि RJD के गुंडों ने हमला किया है. RJD के समर्थकों ने ही पहले उनके काफिले का रास्ता रोका और फिर विरोधी नारेबाजी करते हुए पथराव किया. हमलावरों ने गोबर भी फेंका और चप्पलें भी मारीं. पुलिस को बुलाया, तब जाकर लोग माने और पीछे हटा, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. अपने विधानसभा क्षेत्र में था और पोलिंग बूथ का दौरा क रने जा रहा था, लेकिन RJD के गुंडों ने पोलिंग बूथ तक जाने नहीं दिया.
---विज्ञापन---
पोलिंग बूथ का दौरा करने आए थे
बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार हैं. आज सुबह पहले चरण के मतदान के दौरान अपने क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद वे दौरे पर निकले थे कि उनके काफिले पर हमला हो गया. लोगों की हरकत देखकर विजय कुमार सिन्हा भड़क गए. उन्होंने कहा कि NDA सत्ता में आ रही है, जो RJD के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलाएगा. वे गुंडे गांव में जाने नहीं दे रहे. उन्होंने पोलिंग एजेंट को भगा दिया है, उसे वोट तक नहीं डालने दिया.
---विज्ञापन---
बता दें कि बिहार में आज 6 नवंबर दिन गुरुवार को पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. आज पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. दूसरे फेज के मतदान 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी.