Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियां अपने पुराने चेहरों पर भी दाव लगा रही है. ऐसे में कई अनुभवी नेता फिर से चुनावी मैदान में सक्रिय हो गए हैं. इस बार के चुनाव में विभिन्न पार्टियों ने 14 पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा हैं. पुराने और अनुभवी चेहरों के कारण इन सीटों पर चुनाव भी रोमांचक हो गया है. इन 14 पूर्व सांसदों की बात करें तो सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने सबसे अधिक 5 पूर्व सांसदों को टिकट दिया है, वहीं लालू प्रसाद की पार्टी RJD ने 4 पूर्व सांसद, BJP ने 2 पूर्व सांसद और जनसुराज ने भी 2 को मैदान में उतारा हैं इसके अलावा एक पूर्व सांसद पर AIMIM पार्टी ने भरोसा जताया है.
JDU ने 5 और बीजेपी ने 4 पूर्व सांसदों को दिया टिकट
बीजेपी की तरफ से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद रह चुके रामकृपाल यादव को दानापुर विधान सभा सीट से मैदान में उतारा हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि उनकी लोकप्रियता से इस बार विधानसभा में भी जीत मिलेगी. वहीं बीजेपी ने सीतामढ़ी विधान सभा सीट से सुनील पिंटू को टिकट दिया है. सुनील पिंटू ने पहले जदयू के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में भाजपा से जुड़ गए. वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने इस चुनाव में जहानाबाद, गोपालपुर, काराकाट, कदवा और समस्तीपुर विधान सभा सीट से पूर्व सांसदों को चुनाव के मैदान में उतारा हैं. जेडीयू ने इस चुनाव में सबसे अधिक पूर्व सांसदों पर भरोसा जताया है.
---विज्ञापन---
RJD ने 4 और जनसुराज ने 2 पूर्व सांसदों को दिया मौका
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने भी अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. पार्टी की तरफ से इस चुनाव में झाझा, मोकामा, बिहारीगंज और धमदाहा विधान सभा सीट से पूर्व सांसदों को टिकट दिया है. पार्टी को उम्मीद है कि उनके उम्मीदवारों की जनता के बीच मजबूत पकड़ है. इन चेहरों के अनुभव से संगठन को स्थायित्व मिलेगा. इसके अलावा जनसुराज पार्टी ने भी पूर्व सांसदों पर दांव लगाया है. अररिया विधान सभा सीट पर सरफराज आलम और गया टाउन विधान सभा सीट पर धीरेंद्र अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा AIMIM पार्टी ने मुंगेर विधान सभा सीट से मोनाजिर हसन को चुनाव के मैदान में उतारा.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले ही बिहार चुनाव से बाहर हुए 467 प्रत्याशी, महागठबंधन-NDA को लगा करारा झटका