Who Is Chhoti kumari bjp candidate beat khesari lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. तेजस्टी की पार्टी के उम्मीदवार भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को भाजपा की एक साधारण सी कार्यकर्ता छोटी कुमारी ने हरा दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि 2020 में भाजपा के खाते में गिरी इस सीट पर BJP ने इस बार भी दिग्गज उम्मीदवारों को किनारे कर छोटी कुमारी पर विश्वास जताया था. वहीं, राजद की ओर से यहां पर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को उतारा गया. खेसारी लाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे. हार के बाद खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी हार स्वीकार की और लिखा कि “क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही… जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी…जय बिहार!”
कौन हैं छोटी कुमारी, जीत के अहम फैक्टर क्या
पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा के सीएन गुप्ता इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने उनकी सीट काटकर छोटी कुमारी को दी. साधारण परिवार से आने वाली छोटी कुमारी भाजपा की महिला टीम में थीं और ग्राउंड टीम में उन्होंने महिलाओं के साथ काफी काम किया, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में जीत के तौर पर मिला. पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरीं छोटी कुमारी ने स्टार प्लेयर खेसारी को मात दे दी.
---विज्ञापन---
छपरा में किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?
1957 में गठन के बाद छपरा सीट पर शुरू से अब तक कांग्रेस को 4 बार जीत मिली है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी और ‘भारतीय जनसंघ’ को भी 4 बार जीत मिल चुकी है. अभी इस सीट पर BJP का कब्जा है. चतुर्भुज नाथ गुप्ता ने 2015 और सीएन गुप्ता को 2020 में जीत मिली थी.
---विज्ञापन---
छपरा में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं?
छपरा के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 3,30,176 रजिस्टर्ड वोटर्स थे, जिसमें से 12.2 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं और 11.14 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए. इसके अलावा, इन वोटर्स की संख्या लोकसभा चुनाव 2024 में 3,36,354 तक पहुंच गई.