TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव का करारा जवाब, बोले- गलती चुनाव आयोग की, जवाब हमसे मांग रहे, कोई नोटिस नहीं मिला

Tejashwi Yadav 2 EPIC Number: तेजस्वी यादव के 2 EPIC नंबर का विवाद गहरा गया है। चुनाव आयोग तेजस्वी से जवाब मांग रहा है और तेजस्वी यादव कोई नोटिस नहीं मिलने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गलती चुनाव आयोग की है और वह जवाब हमसे मांग रहा है।

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Tejashwi Yadav EPIC Number: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की राजनीति विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और तेजस्वी यादव के 2 EPIC नंबर को लेकर गरमाई हुई। तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग आमने-सामने हैं। तेजस्वी यादव ने जहां ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए हैं, वहीं चुनाव आयोग ने 2 EPIC नंबर को लेकर तेजस्वी यादव को घेरा हुआ है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी को 2 नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, वहीं तेजस्वी यादव ने भी अब चुनाव आयोग पर पलटवार किया है।

पटना जिला प्रशासन ने भेजा है नोटिस

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का कोई नोटिस नहीं मिला है। पटना जिला निबंधन कार्यालय से पत्र आया है, जिसका जवाब दिया जाएगा। चुनाव आयोग गलतियां खुद करता है और जवाब लोगों से मांगता है। अब भी गलती चुनाव आयोग ने खुद की है और जवाब हमसे मांग रहा है, जबकि हम एक ही जगह वर्षों से वोट देते आ रहे हैं। बता दें कि पटना जिला प्रशासन की तरफ से तेजस्वी यादव से EPIC नंबर की डिटेल मांगी गई है, ताकि उसकी जांच करके सच का पता लगाया जा सके।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बचाव में उतरे पप्पू यादव, चुनाव आयोग को बताया BJP ‘प्रवक्ता’

---विज्ञापन---

2 वोटर कार्ड के विवाद में फंसे तेजस्वी

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव 2 अलग-अलग वोटर कार्ड (EPIC नंबर) रखने के विवाद में फंस गए हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद मामला सामने आया, जिसके चलते BJP और JDU ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया हुआ है। वहीं, अगर तेजस्वी यादव साबित कर देते हैं कि दूसरा EPIC नंबर चुनाव आयोग की तकनीकी गलती थी तो वे कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं, लेकिन अगर फर्जीवाड़ा साबित हुआ तो उनकी राजनीतिक छवि खराब होगी। RJD को चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का वोटर आईडी कार्ड मिला फर्जी तो क्या हो सकती है कार्रवाई? चुनाव आयोग कर रहा जांच

क्या है तेजस्वी के 2 EPIC नंबर का विवाद?

बता दें कि भारत में 2 EPIC (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर रखना अवैध है, लेकिन तेजस्वी यादव को 2 EPIC नंबर मिले हैं। एक नंबर RAB2916120 उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा था, जिसका रिकॉर्ड चुनाव आयोग के डेटा में नहीं मिला। दूसरा EPIC नंबर RAB0456228 ने दिखाया है, जो चुनाव आयोग के डेटा में है। तेजस्वी ने EPIC नंबर दिखाकर दावा किया कि इस नंबर से उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। दूसरा EPIC नंबर चुनाव आयोग ने दिखाकर दावा किया कि इस नंबर से तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है।

यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी CM बनेंगे तो मुझे मरवा देंगे’, पप्पू यादव का बड़ा बयान

चुनाव आयोग का आरोप और जांच

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा दायर किए गए हलफनामे में यह EPIC नंबर दिया गया था तो फिर दूसरा कहां से आया? इसलिए तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर 8 अगस्त 2025 तक वोटर आईडी की कॉपी देने और उसके अस्तित्व को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। पटना के दीघा थाने में एक व्यक्ति ने भी उनके खिलाफ 2 EPIC नंबर रखने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अगर दूसरा EPIC नंबर फर्जी साबित हुआ तो तेजस्वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और FIR दर्ज हो सकती है।


Topics: