TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Bihar Election 2025: पोस्टर पॉलिटिक्स से सियासत गरमाई, पटना की सड़कों पर दिखा प्रचार युद्ध

Poster Politics in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले पक्ष और विपक्ष अपने-अपने तरीके से हमला करने में जुटे हैं। इस बीच राजधानी पटना अब पूरी पोस्टरों से अटी पड़ी है। पक्ष और विपक्ष पर निशाना साधते पोस्टरों से अब सियासत गरमा गई है। पटना से सौरव कुमार की रिपोर्ट...

पटना की सड़कों पर लगे एनडीए और इंडिया के पोस्टर (Pic Credit-News24)
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासत में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में चुनाव को लेकर अब 'पोस्टर पॉलिटिक्स' ने जोर पकड़ लिया है। राजधानी पटना की दीवारें, होर्डिंग्स और सार्वजनिक स्थान इन दिनों एनडीए और महागठबंधन के बीच चल रहे पोस्टर युद्ध से रंगे नजर आ रहे हैं। एनडीए की ओर से जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) द्वारा लगाए गए पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त तस्वीर के साथ 'रोजगार और खुशहाल बिहार' का संदेश दिया गया है। यह पोस्टर साफ तौर पर बिहार की विकास यात्रा को उजागर करने की कोशिश कर रहा है। इसमें नीतीश-मोदी की जोड़ी को स्थिरता और विकास की गारंटी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

'कुशासन का अंत, बिहार मांगे तुरंत'

वहीं दूसरी ओर राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने सरकार की नीतियों और दावों को चुनौती देने के लिए आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी ने 'कुशासन का अंत, बिहार मांगे तुरंत' जैसे नारे के जरिए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। इन पोस्टरों में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा गया है। ये भी पढ़ेंः ‘दो बार उनके साथ चले गए…’, सीएम नीतीश के बयान से गरमाई सियासत, फिर बोले- ‘अब इधर-उधर नहीं होंगे’ पटना की सड़कों पर इन दोनों पक्षों के पोस्टरों की भरमार है, जो आम जनता के बीच विचारधारा की लड़ाई को सीधे तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं। एक ओर विकास और सुशासन का दावा है, तो दूसरी ओर बदलाव और नए नेतृत्व की मांग।

अब इधर-उधर नहीं होंगे- सीएम

बता दें कि सीएम ने आज ही आरजेडी और लालू यादव की आलोचना की है। सीएम नीतीश ने कहा कि वे दो बार गलती से उनके साथ चले गए थे लेकिन अब इधर-उधर नहीं होंगे। उन्होंने ये बातें सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करने के दौरान कही। ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप की गाड़ी पर नया झंडा…, बगावत या प्रेशर पॉलिटिक्स; नई पार्टी बनाई तो लालू-तेजस्वी को कितना नुकसान?


Topics:

---विज्ञापन---