Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar Election 2025: पहले चरण में 1314 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत, 61 ने छोड़ा मैदान, क्या कहते हैं आंकडे?

बिहार में चुनावी माहौल है। दो चरणों में बिहार की सरकार बनेगी। पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख खत्म हो चुकी है। पहले चरण के लिए कुल 1314 प्रत्याशियों ने दावा ठोंका है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

बिहार चुनाव में पहले चरण में 1314 प्रत्याशी

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव मंच सज है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज यानी 20 अक्टूबर को पहले चरण में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। देर शाम को पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने आकंड़े जारी किए हैं। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। पहले चरण के लिए1690 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए थे। 20 अक्टूबर तक कई पार्टियों और निर्दलीय 61 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए। इसके अलावा कई पर्चे गलतियों के चलते चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए। कुल मिलाकर अब पहले चरण के लिए मैदान में 1314 प्रत्याशी बचे हैं।

पहले चरण में एनडीए, महागठबंधन, जन सुराज ने राजनीतिक समीकरण साधकर टिकट दिए हैं। पहले चरण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जैसे अनुभवी और दूसरी तरफ राजनीति में नई नवेली लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी हैं। इसके अलावा छपरा से लोकगायक खेसारी लाल यादव, इमामगंज से जदयू की प्रत्याशी दीपा मांझी चुनाव में प्रमुख प्रत्याशी बनी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 6 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें किसे-कहां से मिला टिकट?

---विज्ञापन---

बिहार में दो चरणों में मतदान होना है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को है। 14 नवंबर को नतीजों का एलान किया होगा। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 20 अक्तूबर आखिरी तारीख है। वहीं नाम वापसी के लिए आखिरी तारीख 20 और दूसरे चरण के लिए 23 अक्तूबर तय है।

यह भी पढ़ें: ‘चिराग पासवान मेरे नेता, कहीं और जानें…’, नामांकन रद्द होने पर सीमा सिंह का पहला बयान


Topics:

---विज्ञापन---