TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘गुंडागर्दी से बदलना चाहते हैं सरकार’; लालू यादव और RJD पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। ताजा बयान प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आया है, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव, उनकी पार्टी और परिवार पर तंज कसा।

Deputy CM Samrat Choudhary
बिहार विधान परिषद में विपक्षी दल RJD के हंगामे पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल गुंडागर्दी के बल पर सरकार बदलना चाहता है। लालू प्रसाद यादव पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार बदलने का फैसला बिहार की जनता करेगी। इनके कहने या करने से कुछ नहीं होगा। लालू प्रसाद यादव जो चाहे कर लें, लेकिन बिहार की जनता जब चाहेगी, तब सरकार बदलेगी। लालू यादव को इंडियन ने हराया है, राबड़ी देवी को हराया है, बेटे तेजस्वी यादव को भी 3 बार हराया है। 65% आरक्षण पर किसी को ऐतराज नहीं है। सभी पार्टी साथ में खड़ी हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल इस पर केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहा है।  

बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बयान

बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष के द्वारा हरी टी-शर्ट पहनकर आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सदन में हंगामा किए जाने पर कहा कि राजद के लोग सदन में हरी टी-शर्ट पहन कर आए थे। यह सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता को सब्जबाग दिखाने जैसा है। जब किसी झूठ को लोगों के अंदर डालना होता है तो इसी तरह का आडंबर किया जाता है। उनकी टी-शर्ट पर लिखा गया है कि तेजस्वी की सरकार में लिए गए फैसले। पूरा बिहार जानता है कि जातीय गणना करने का विचार मौलिक रूप से नीतीश कुमार का था। बिहार में जाति आधारित गणना करने का फैसला नीतीश कुमार ने तब लिया था, जब वे NDA सरकार का नेतृत्व कर रहे थे।

विधान परिषद के अंदर-बाहर हंगामा

बता दें कि आज बिहार विधान परिषद के बाहर राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने बवाल काटा। वहीं सदन के अंदर कार्यवाही के बीच विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विपक्षी दल के नेता आज हरे रंग की टी-शर्ट पहन कर आए थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा किया। इस हंगामे का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कर रही थीं। हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बात कही।


Topics: