TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बिहार में 21 हजार नौजवानों का करियर दांव पर, ब्लूटूथ डिवाइस से चीटिंग कर थे सिपाही परीक्षा के अभ्यार्थी

(अमिताभ ओझा ) Bihar Constable Exam : बिहार में 1 अक्टूबर को हुई, सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान दर्जनों अभ्यार्थियों समेत 100 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में 61 एफआईआर दर्ज […]

(अमिताभ ओझा ) Bihar Constable Exam : बिहार में 1 अक्टूबर को हुई, सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान दर्जनों अभ्यार्थियों समेत 100 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में 61 एफआईआर दर्ज की गई हैं, ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार सरकार, रविवार 1 अक्टूबर को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द करेगी?

ब्लूटूथ डिवाइस से की जा रही थी चीटिंग

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अनियमितता का आलम यह रहा कि कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों के पास से आंसर शीट मिली हैं, जिससे लगता है कि पेपर लीक किया गया है, यही नहीं कई सेंटरों से परीक्षार्थियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस भी मिली हैं। गिरफ्तार परीक्षार्थियों ने बताया है कि परीक्षा माफियाओं ने इसके लिए छह लाख रूपए लिए थे। यह भी पढ़ें - Caste Census Report: नीतीश बोले-जो बिहार में कर रहे हैं वो देश में हो; तेजस्वी ने कहा-नालियां साफ करने वालों को जानना जरूरी

61 एफआईआर की गईं दर्ज

परीक्षा में धांधली को लेकर आर्थिक अपराध यूनिट(Economic Offenses Unit) ने सभी जिलों में हुई गड़बड़ियों से सम्बंधित मामलों को देखना शुरू कर दिया है, यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों में दर्ज 61 एफआईआर को टेकओवर कर सकती है, इसके लिए ईओयू में टीम का गठन किया गया है, जल्द ही वह सभी मामलों को टेकओवर करके मामलों की जांच शुरू करेंगी।

रविवार को आयोजित की गई परीक्षा

आपको बता दें कि बिहार पुलिस में 21 हजार 391 पदों पर सिपाही की नियुक्ति के लिए रविवार को पूरे बिहार में परीक्षा आयोजित की गई थी। बिहार के 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्रों पर पांच लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। https://www.youtube.com/live/zHnIiZh-jdw?si=f74DzgnBnlXfO-qX  


Topics:

---विज्ञापन---