TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

नीतीश के बर्ताव पर क्यों उठ रहे सवाल? राष्ट्रगान से पहले भी कई बार हुआ विवाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान वाले वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश ने कोई अजीब चीज की है। इससे पहले भी वो कई बार ऐसे ही कुछ कारणों से लाइमलाइट बटोर चुके हैं।

Bihar CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पटना में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने के बाद से नीतीश सवालों के कठघरे में हैं। विपक्ष का आरोप है कि नीतीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वो अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं। हालांकि विपक्ष के इन दावों में आखिर कितना दम है? दरअसल यह पहली बार नहीं है जब नीतीश ने कुछ ऐसा किया हो, इससे पहले भी नीतीश कई बार अपने बिहेवियर की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं। तो आइए जानते हैं नीतीश ने कब-कब कुछ ऐसा किया है, जिसने सियासी गलियारों में विवादों को जन्म दिया है।

1. मंत्री के गले लगे

21 सितंबर 2024 को बिहार से सीएम नीतीश का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपने मंत्री अशोक चौधरी के गले लगते दिखाई दे रहे थे। इस दौरान नीतीश ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा कि 'हम इनसे बहुत प्रेम करते हैं।' यह भी पढ़ें- ‘गुंडागर्दी से बदलना चाहते हैं सरकार’; लालू यादव और RJD पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बयान

2. तीर-धनुष फेंका

15 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में दशहरे का त्योहार मनाया गया। इस दौरान नीतीश ने एक रावण वध रामलीला में शिरकत की थी। ऐसे में जब नीतीश को रावण पर छोड़ने के लिए धनुष-बाण दिया गया, तो उन्होंने इसे फेंक दिया।

3. सदन में ब्रेसलेट से खेलने लगे

नीतीश का अगला वीडियो 30 नवंबर 2024 को सामने आया। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वो अचानक से बैठे-बैठे मंत्री अशोक चौधरी के ब्रेसलेट से खेलने लगे। नीतीश को ऐसे देखकर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ही हंसी छूट गई।

4. दो बार छुए पीएम मोदी के पैर

नीतीश के अजीब बर्ताव का पहला किस्सा 7 जून 2024 को सामने आया। लोकसभा चुनाव के बाद हुई NDA की बैठक में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए। इसके बाद 13 नवंबर 2024 को पीएम मोदी दरभंगा में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे तो नीतीश ने फिर से झुककर उनका पैर छू लिया।

5. बापू की श्रद्धांजलि पर बजाई ताली

30 जनवरी 2025 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बिहार विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश ताली बजाने लगे। ऐसे में विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर के कहने पर नीतीश ने ताली बजाना बंद किया।

6. रविशंकर प्रसाद के पैर छुए

नीतीश कुमार ने 15 मार्च 2024 को होली मिलन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के भी पैर छू लिए। हैरानी की बात यह है कि नीतीश उनसे 4 साल बड़े हैं। ऐसे में नीतीश का यह बर्ताव चर्चा का विषय बन गया है।

7. राष्ट्रगान पर विवाद

हाल ही में पटना स्थित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने राष्ट्रगान रुकवा दिया। यही नहीं, राष्ट्रगान के दौरान वो हिलते-डुलते और पत्रकारों का अभिवादन करते नजर आए। जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। यह भी पढ़ें- ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके…’, इफ्तार पर आरजेडी का पोस्टर, सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना


Topics:

---विज्ञापन---