TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

RJD विधायक ने दिया इस्तीफा, जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे आनंद मोहन के बेटे चेतन

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. मगर उससे पहले ही RJD विधायकों के इस्तीफे भी लगातार आ रहे हैं. अब बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र शिवहर विधायक चेतन आनंद ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, पार्टी का साथ छोड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई बात सामने नहीं आई है.

Bihar Chunav 2025: बिहार में चुनाव से पहले राजद के विधायक चेतन आनंद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर कर जानकारी साझा की है. चेतन आनंद अब जेडीयू के टिकट से शिवहर में चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट पर आनंद मोहन परिवार का दबदबा रहा है.

कौन हैं चेतन आनंद?

चेतन आनंद शिवहर से विधायक थे. बता दें कि चेतन कोई और नहीं बल्कि बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे हैं. बिहार बाहुबलियों का प्रदेश रहा है उनमें आनंद मोहन का नाम भी चर्चा में था. उपलब्ध जानकारियों के अनुसार, आनंद के दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. चेतन के पिता आनंद मोहन ने राजनीति में कदम 1974 में रखा था.

---विज्ञापन---

कब शुरू हुआ चेतन आनंद का राजनीतिक करियर?

चेतन आनंद बिहार की राजनीति के अहम चेहरे रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत साल 2015 में जीतन राम मांझी के दल HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के साथ की थी. वे उस वक्त पार्टी में स्टूडेंट विंग के अध्यक्ष थे. इसके बाद वे 2020 में आरजेडी में शामिल हुए थे. उन्होंने आरजेडी के टिकट से ही शिवहर सीट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उनकी मां भी जेडीयू से सांसद हैं.

---विज्ञापन---

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान सिर्फ कुछ ही दिनों में होने वाला है. इसके लिए तारीखों का भी ऐलान हो चुका है और अब इस समय में राजद को लगातार झटके मिल रहे हैं. संगीता कुमारी, भरत बिंद और महागठबंधन के कई नेताओं ने भी इस्तीफे दिए हैं. अब चेतन आनंद का इस्तीफा भी तेजस्वी और महागठबंधन के लिए चुनौती बन गया है.

पार्टी के खिलाफ दिया था समर्थन

चेतन आनंद ने साल 2024 में नीतीश कुमार का साथ दिया था. यह तब की बात है जब नीतीश महागठबंधन से अलग होकर NDA के साथ आ गए थे. वे उन विधायकों में थे जिन्होंने उस वक्त RJD का साथ छोड़ नीतीश का समर्थन किया था. फ्लोर टेस्ट में उन्होंने राजद के खिलाफ वोट किया था. हालांकि, तभी यह बात स्पष्ट हो गई थी कि वे अब तेजस्वी एंड पार्टी के साथ नहीं है.

JDU से टिकट तय

चेतन आनंद की मां लवली आनंद जेडीयू से ही शिवहर सीट से सांसद है. ऐसे में चेतन का विधायक उम्मीदवार का टिकट भी इस सीट से फाइनल माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, वह पूरी तरह नीतीश के खेमें में भागीदार हो चुके हैं. शिवहर सीट पर लंबे समय से पारिवारिक प्रभाव है जिस कारण माना जा सकता है कि वे यदि चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जीत भी लगभग तय है.


Topics:

---विज्ञापन---