Bihar Chunav 2025 NDA seat sharing issue final: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान होने के बाद भी एनडीए में सीट शेयरिंग पर आखिरकार सहमति बन गई है. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाह की बातचीत सही दिशा में जारी है. अब एनडीए के दलों में कोई विवाद नहीं है. उम्मीदवारों की पहली संयुक्त सूची 13 अक्टूबर को आ सकती है. पहली सूची को बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी(रामविलास), हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी मिलकर जारी करेंगे. भाजपा ने भी तैयारी पूरी कर ली है. हर सीट के लिए 3 संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया है.
13 अक्टूबर को फाइनल होगी लिस्ट
बिहार के भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक दिल्ली में होगी. उसके बाद 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अमित शाह और नड्डा मौजूद रहेंगे. दोनों बैठकों के बाद 13 अक्टूबर को लिस्ट फाइनल होगी. इसके बाद एनडीए की पहली संयुक्त सूची का ऐलान किया जाएगा. इस सूची के साथ एनडीए बिहार चुनावी मुहिम की औपचारिक शुरुआत करेगा.
---विज्ञापन---
बीजेपी और चिराग पासवान के बीच में डील तय
सीट शेयरिंग का मुद्दा फाइनल न होने के कारण एनडीए के उम्मीदवारों का ऐलान रुका हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, चिराग 35 से ज्यादा सीटें मांग रहे थे, लेकिन उन्हें एनडीए से 25 सीटें ऑफर हो रही थीं। वहीं, सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, मुकेश सहनी भी अपनी-अपनी मांगों पर लेकर अड़े थे। सूत्र बताते हैं कि अब बीजेपी और चिराग पासवान के बीच में डील तय हो गई है। चिराग बिहार में 26 से 28 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।
---विज्ञापन---
नित्यानंद राय बोले, चिराग के साथ सब सही
इससे पहले एनडीए से नाराजगी के बीच मंत्री चित्यानंद राय गुरुवार दोपहर को चिराग पासवान के घर मिलने पहुंचे थे। चिराग की मां से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि चिराग के साथ सब सही है। वह तो बस चिराग के अभिभावकों से आशीर्वाद लेने आए थे। सूत्र बताते हैं कि चिराग ने जिन सीटों पर दावेदारी पेश की है, उनमें से 4 सीटों पर भाजपा विधायक है, उनके नाम पर हंगामा हो सकता है।