Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रमुख दो दलों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. NDA और महागठबंधन. एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर नामांकन भी खत्म कर लिया है. मगर महागठबंधन की सीटों पर सब कुछ सही नहीं लग रहा है. यहां कांग्रेस और RJD दोनों में कई सीटों पर उम्मीदवार आमने-सामने हैं. हालांकि, इसे फ्रेंडली फाइट माना जा रहा है लेकिन 13 सीटों की फ्रेंडली फाइट महागठबंधन को खोखला कर सकती है. आइए जानते हैं इन 13 सीटों के बारे में.
इन 13 सीटों पर महागठबंधन ने उतारे दो-दो उम्मीदवार
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रमुख दो दलों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. NDA और महागठबंधन. एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर नामांकन भी खत्म कर लिया है. मगर महागठबंधन की सीटों पर सब कुछ सही नहीं लग रहा है. यहां कांग्रेस और RJD दोनों में कई सीटों पर उम्मीदवार आमने-सामने हैं. हालांकि, इसे फ्रेंडली फाइट माना जा रहा है लेकिन 13 सीटों की फ्रेंडली फाइट महागठबंधन को खोखला कर सकती है. आइए जानते हैं इन 13 सीटों के बारे में.
---विज्ञापन---
इन 13 सीटों पर महागठबंधन ने उतारे दो-दो उम्मीदवार
---विज्ञापन---
1.लालगंज- राजद ने यहां से पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है. शिवानी पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है जबकि यहां से कांग्रेस के आदित्य कुमार राजा चुनाव मैदान में हैं.
2.वैशाली- RJD ने इस सीट से अजय कुशवाहा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने भी यहां से इंजीनियर संजीव सिंह को टिकट दिया है.
3.रोसड़ा- इस सीट पर कांग्रेस ने तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बी के रवि को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उनके खिलाफ शुक्रवार को CPI प्रत्याशी लक्ष्मण पासवान ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. जबकि यह सीट 2020 से कांग्रेस के खाते में है.
4.राजापाकड़- कांग्रेस की वर्तमान विधायक प्रतिमा दास यहां से उम्मीदवार है और अपना नामांकन भर चुकी हैं. उनके बाद CPI से मोहित पासवान ने भी शुक्रवार को यहां से नामांकन दाखिल किया है.
5.बिहार शरीफ- यहां से कांग्रेस ने ओमेर खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है वहीं, भाकपा प्रत्याशी शिव प्रकाश यादव उर्फ सरदार जी ने भी यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है. जबकि 2020 में हुए आम चुनावों में यह सीट आरजेडी के खाते में गई थी.
6.बछवाडा- इस सीट से कांग्रेस के प्रकाश दास चुनावी मैदान में है जबकि CPI ने अवधेश राय को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।
7.तारापुर- RJD ने अरुण कुमार शाह को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि वीआईपी के सकलदेव ने भी यहां से नामांकन भरा है. बता दें कि यह एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां से NDA दल के बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मैदान में है.
8.कहलगांव- कांग्रेस ने कहलगांव से प्रवीण कुशवाहा को दिया अपना सिंबल दिया है जबकि आरजेडी उम्मीदवार रजनीश यादव यहां से नामांकन दाखिल कर चुकी है.
9.गौरा बौराम- इस सीट पर RJD से अफजल अली और VIP से संतोष सहनी आमने-सामने होंगे. संतोष सहनी मुकेश सहनी के भाई है. इसलिए, इस सीट पर महामुकाबला महागठबंधन के अंदर ही देखने को मिल रहा है.
10.झंझारपुर- इस सीट से CPI ने राम नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है जबकि यह सीट अब VIP पार्टी के कोटे में आ गई है.सूत्रों के मुताबिक गुलाब यादव या फिर उनकी बेटी बिंदु यहां से प्रत्याशी हो सकते हैं.
11.वारसलीगंज- वारसलीगंज से कांग्रेस ने मनटन सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि RJDने अनिता देवी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
12.सिकंदरा- सिकंदरा से RJD ने विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने इसी सीट से विनोद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. AIMIM ने भी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है.
13.कुटुंबा- यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम उम्मीदवार हैं जबकि RJD भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. RJD ने यहां से सुरेश पासवान को टिकट दिया है. इसी सीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करके इंकलाब लाने की बात भी की है.
हालांकि, इनमें कई जगहों पर फ्रेंडली फाइट तय मानी जा रही है जबकि कुछ सीटों पर अब भी बातचीत चल रही है. गौरा बोराम सीट पर RJD ने अपना उम्मीदवार वापस लेने का एलान किया है. कुटुम्बा सीट को लेकर भी बातचीत चल रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार BJP का चुनावी अभियान, मोदी-अमित शाह फूकेंगे जान, PM की 12 तो गृहमंत्री की 25 जनसभाएं