TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025: पोलिंग बूध पर बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पहुंचा शख्स, देखें चुनाव की झलकियां

Bihar Chunav 2025: बिहार में आज सुबह 6 बजे से विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सभी पोलिंग बूथ पर लोग वोट डालने के लिए पहुंचने लगे हैं. इसी बीच कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं. वोटिंग के लिए बुजुर्ग लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Photo Credit- ANI

Bihar Chunav 2025: बिहार बिधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज पहले चरण की वोटिंग की जा रही है. इसके लिए सभी बड़े नेताओं ने जनता से अपने-अपने क्षेत्रों में वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने भी बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि 'बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें.' कई बूथों पर लोगों में ये उत्साह देखने को मिल रहा है.

वैशाली में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका परिवार उन्हें गोद में उठाकर वोट दिलाने लाया है. ऐसे ही कई उत्साह वाले वीडियो देखने को मिल रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PM Modi on Bihar Election: ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, पीएम मोदी ने की बिहार के लोगों से अपील

---विज्ञापन---

डंडे के सहारे पोलिंग बूथ पहुंची महिला

बिहार के पोलिंग बूथ से कई वीडियो सामने आ रहे हैं. वैशाली में एक शख्स बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर वोटिंग के लिए पहुंचा है. इसके अलावा, तारापुर से भी इससे मिलता-जुलता वीडियो सामने आया है. पहले चरण में एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक डंडे के सहारे आते हुए देखा जा सकता है.

महिला को देखकर सुरक्षाकर्मी मदद के लिए पहुंचा और उनको वूथ तक पहुंचाया. ये वीडियो तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर से सामने आया है.

इसके अलावा, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार की दादी भी वोट डालने पहुंची. उन्होंने सीवान के प्रतापपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। एक युवती उनको सहारा देकर लाती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे 14 लाख युवा, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दों पर करेंगे वोटिंग


Topics: