TrendingiranTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

राजू सिंह कौन? जिन्हें बिहार सरकार में बनाया गया पर्यटन मंत्री; यहां देखें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Bihar Cabinet Minister Portfolio : बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद 7 नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए। जानें संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार समेत अन्य मंत्रियों को कौन सा विभाग मिला। कौन हैं राजू सिंह, जिन्हें पर्यटन मंत्री बनाया गया है।

Bihar Cabinet Minister Portfolio : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ और 7 नए मंत्री बनाए गए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी कोटे से संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। अब बिहार सरकार में शामिल सात नए मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हो गया है। नए मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कई पुराने मंत्रियों का विभाग भी बदला गया है। भाजपा कोटे से मंत्री बने संजय सरावगी को बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार का मंत्री बनाया गया है। इस विभाग की जिम्मेदारी बीजेपी के दिलीप जायसवाल के पास थी।

यहां देखें किसे कौन सा मंत्रालय मिला?

मंत्री का नाम आवंटित विभाग
1 संजय सरावगी राजस्व एवं भूमि सुधार
2 जीवेश मिश्रा नगर विकास एवं आवास विकास
3 सुनील कुमार वन एवं पर्यावरण विभाग
4 राजू सिंह पर्यटन मंत्री
5 मोतीलाल प्रसाद कला एवं संस्कृति मंत्री
6 कृष्ण कुमार मंटू सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
7 विजय मंडल आपदा प्रबंधन विभाग

कौन हैं राजू सिंह, जिन्हें बनाया गया मंत्री?

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह राजपूत जाति से आते हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुकेश सहनी की VIP से चुनाव जीता था, इसके बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे पहले वह जेडीयू और लोजपा से भी विधायक रह चुके हैं।

विवादों से है पुराना नाता

राजू सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन पर हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। साल 2019 में दिल्ली के एक फार्म हाउस में पार्टी के दौरान एक महिला की हवाई फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में राजू सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तुलसी प्रसाद यादव को किडनैप कर मारपीट का भी आरोप लगा। उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---