बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से मंगलवार को कक्षा 12वीं फाइनल परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी गई। विद्यार्थी अपना रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकते हैं। इस बार बिहार में करीब 83 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 96.8 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉपर बनी हैं। प्रिया जायसवाल ने विज्ञान स्ट्रीम में 484 अंक हासिल किए हैं।
BSEB के टॉपर्स
वहीं, कुमार ने 480 अंक (96%) के साथ सेकेंड टॉपर बने है। रवि कुमार ने 95.6% के साथ तीसरे स्थान हालिस किया है। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में वैशाली की रौशनी कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया। जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अनिका कुमारी ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।
बता दें कि बिहार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की उपस्थिति में दोपहर 1:20 बजे 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल 12,80,211 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।