Bihar BJP on Next CM Face: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य का सियासी पारा लगातार आसमान छू रहा है। बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी चर्चा तेज होने लगी है। बिहार का अगला सीएम कौन होगा? यह सवाल कई लोगों के मन में है। बेशक NDA और इंडिया गठबंधन ने अभी तक सीएम कैंडिडेट का नाम उजागर नहीं किया है। मगर इसी बीच बीजेपी के खेमें से बड़ा बयान सामने आ रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बयान
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीएम चेहरे पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि सीएम का चेहरा संसदीय बोर्ड तय करेगी। संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? दिलीप जायसवाल ने कहा कि NDA मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। वहीं चुनाव के बाद सभी दल बैठकर सीएम फेस पर फैसला करेंगे। सबकी सहमति के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।
यह भी पढ़ें- ‘JDU को खा जाएगी BJP’, तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार पर फिर दिया बड़ा बयान
मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि बिहार चुनाव से पहले सरकार ने कैबिनेट में विस्तार किया था। वहीं बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दिलीप जायसवाल ने भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिलीप जायसवाल के अचानक इस्तीफे से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था।
बिहार में कब होगा चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 इसी साल अक्टूबर में होने के आसार हैं। बेशक चुनाव को अभी 7-8 महीने बाकी है, मगर बिहार जीतने के लिए पक्ष और विपक्ष में तगड़ा घमासान मचा हुआ है। इस चुनाव से पहले बिहार सरकार में भी बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। वहीं नीतीश के दोबारा सीएम बनने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- ‘सोए हुए थे… हिलने लगा पलंग’, सदमे में आए लोग, बिहार भूकंप के सामने आए डराने वाले वीडियो