TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

कितना सटीक था 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल? रिजल्ट के बाद कुछ ऐसा था आंकड़ा

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू के नेतृत्व वाला एनडीए और राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन एक बार फिर राज्य की सत्ता के लिए चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इस साल के एग्जिट पोल के अनुमान आने से पहले, आइए जानते है कि 2020 में एग्जिट पोल और चुनाव के वास्तविक नतीजों में कितना अंतर रहा था.

Exit Poll

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू के नेतृत्व वाला एनडीए और राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन एक बार फिर राज्य की सत्ता के लिए चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. मंगलवार यानी 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 विधान सभा सीट पर मतदान हो रहा है. इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे 2025 के विधान सभा चुनाव में सभी की निगाहें बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर टिकी हैं. उन्हें राजद को फिर से सत्ता में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित युवा नेता तेजस्वी यादव के प्रयासों के बीच अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे चरण के मतदान के बाद बिहार चुनाव 2025 के एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इस साल के एग्जिट पोल के अनुमान आने से पहले, आइए जानते है कि 2020 में एग्जिट पोल और चुनाव के वास्तविक नतीजों में कितना अंतर रहा था.

2020 में एग्जिट पोल ने यह जताया था अनुमान

2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में कई एजेंसियों द्वारा राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की भारी जीत का अनुमान लगाया था. इंडिया टुडे, आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल में गठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था और एनडीए को 68-91 सीटें और लोजपा सहित अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया लगाया था. वहीं न्यूज18-टुडेज चाणक्य ने महागठबंधन को 180 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. वहीं एनडीए को 55 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. इसके अलावा पी-मार्क (पॉलिटिक मार्क) ने पिछले विधान सभा चुनाव में कड़े मुकाबले का अनुमान लगाया था. जिसमें एनडीए को 123-135 सीटें और महागठबंधन को 104-115 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. इसके अलावा रिपब्लिक-जन की बात, टाइम्स नाउ-सीवोटर, इंडिया अहेड-ईटीजी रिसर्च और एबीपी न्यूज-सीवोटर सहित अन्य एजेंसियों ने बिहार में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll: क्या होते हैं एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल से अलग कैसे? जानिए दोनों में अंतर

---विज्ञापन---

2020 के चुनावी नतीजे

साल 2020 में हुए बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे वह ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों से विपरीत रहे थे. नतीजों में एनडीए को 125 सीटें मिली थी और 37.26% वोट शेयर हासिल करके मामूली बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी. इसके अलावा महागठबंधन 110 सीटें और 37.23% वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा था. एनडीए गठबंधन में साल 2020 में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी ने पिछले चुनाव में 74 सीटें जीतीं थी, जो पिछले चुनाव की तुलना में उसकी संख्या में काफी सुधार था. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 43 सीटें जीती थी. इसके अलावा सहयोगी वीआईपी और हम ने चार-चार सीटें जीतीं थी. वहीं लालू यादव की पार्टी राजद ने 75 सीटें जीतीं थी. कांग्रेस ने 19 सीटें जीतीं थी और वामपंथी दलों ने सामूहिक रूप से 16 सीटें हासिल कीं थी. एआईएमआईएम को इस चुनाव में 5 सीटें मिलीं थी. बसपा, लोजपा जैसी छोटी पार्टियों और निर्दलीयों को 1-1 सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 21 हेलीकॉप्टरों ने भरी थी उड़ान, PM मोदी ने 14 और तेजस्वी ने की 171 सभाएं


Topics:

---विज्ञापन---